(सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी रायपुर के सुंदर नगर इलाके में एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर से सोने की अंगूठी और नगदी रकम चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक महिला नीले रंग का सलवार सूट पहनकर और चेहरा ढककर घर में दाखिल हुईं
मामला डीडी नगर थाना इलाके का है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित ब्यास नारायण शुक्ला निवासी अमरपुरी रोड सुंदर नगर ने पुलिस को बताया कि वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रीजनल ऑफिस रायपुर में असिस्टेंट रीजनल मैनेजर के पद से साल 1998 में सेवानिवृत्त हुए थे और वर्तमान में अकेले रहते हैं।
4 नवम्बर की शाम करीब 7:15 बजे वे अपने घर में ताला लगाकर तिवारी किराया भंडार अश्विनी नगर स्थित मित्रों के पास चले गए थे। जब वे रात 9:20 बजे लौटे, तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था।
पहले भी हो चुकी हैं चोरी
शक होने पर उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, जिसमें एक अज्ञात महिला घर के अंदर जाती हुई नजर आई। महिला ने अलमारी के लॉकर से 1 नग सोने की अंगूठी और नकदी रकम चोरी कर ले गई।
उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी अलमारी के लॉकर से एक जोड़ी सोने की टॉप्स और 5 नग चांदी की बिछिया गायब हो चुकी हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला आरोपी की पहचान करने और उसकी गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।






