सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,मोहतरमा खातूननिशा (बाईमाबाई) ढ़ेबर ज़ौजा मरहूम हाजी ज़िकर भाई ढेबर का 10/11/25 सोमवार को इंतकाल हो गया है। मरहूमा जनाब हनीफ भाई ढेबर, जनाब अख़्तर भाई ढेबर, जनाब याहया भाई ढेबर, जनाब अनवर भाई ढेबर और जनाब एजाज़ भाई ढेबर की वालिदा थी।

ईन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहि राजिऊन
मरहूमा की मय्यत 11/11/25 आज बरोज मंगल बाद नमाज ए मग़रीब शाम 6 बजे पूर्व महापौर एजाज़ ढेबर के मकान बैरन बाजार से मौदहापारा कब्रिस्तान ले जाई जाएगी। जनाजे की नमाज़ मौदहापारा कब्रस्तान में होगी
अल्लाह मरहूमा की मगफिरत फरमाए। आमीन
घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए।
आमीन






