दुर्ग: (सियासत दर्पण न्यूज़) राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए रजिस्ट्री की गाइडलाइन को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। गाइडलाइन में बढ़ोतरी के विरोध में मंगलवार दोपहर दुर्ग के पटेल चौक पर भी जमीन कारोबार से जुड़े लोगों ने वरोध किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने चक्काजाम और पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया। प्रदर्शनकारियों में कांग्रेसी नेता भी शामिल थे। उन्होंने सरकार में मंत्री ओ पी चौधरी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे और गाइडलाइन संशोधन को वापस लेने की मांग करते हुए विरोध दर्ज कराया l प्रशासन की ओर से एडीएम अभिषेक अग्रवाल और एसडीएम हरबंस मेरी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से समझाइश देने की कोशिश कर ही रहे थे।






