सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़
इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहे राजेऊन
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,मरहूम अब्दुल अजीज (सोनार) साहब के साहेबजादे मोहम्मद शमीम साहब(सम्मू भाई)का इंतकाल हो गया,,मरहूम हाजी सैय्यद मोहम्मद हनीफ (कव्वाल) साहब M G रोड कादर चौक वाले के दामाद थे,,,मरहूम मोहम्मद शमीम,, मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद सोहेल के वालिद थे
मय्यत इनके मकान ब्रिस्टल चौक, छोटापारा रायपुर से आज 1जनवरी 2026 को मौदहापारा
कब्रस्तान ले जायेगें।
जनाजे की नमाज़ मौदहापारा कब्रस्तान में अदा की जाएगी व बाद नमाज जोहर मौदहापारा कब्रिस्तान में सुपुर्देख़ाक किया जाएगा
इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहे राजेऊन
मैय्यत को मिट्टी देने की दुआ
पहली मर्तबा
मिन्हा खलकनाकुम
दूसरी मर्तबा
व फिहा नोईदुकुम
तीसरी मर्तबा
व मिन्हा नुखरिज कूम तारतन उखरा
अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाएं घर वालों को सब्र अता फरमाए आमीन……
इंसानियत के नाते 2 से 3 ग्रुप में
मैसेज (खबर) को जरूर सेंड करे
घर वालो का मोबाइल नंबर:-8770996979
9575678697






