*बिलासपुर–उरगा फोरलेन पर काम शुरू*

बिलासपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन बिलासपुर–उरगा फोरलेन एक्सप्रेस-वे के कार्य में अब तेजी आ गई है। ढेका क्षेत्र में लंबे समय से चले आ रहे जमीन मुआवजा विवाद के सुलझने के बाद एनएचएआइ ने दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, भारतमाला प्रोजेक्ट को हर हाल में जून तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

बिलासपुर से कोरबा को जोड़ने वाली 1,520 करोड़ रुपये की लागत की यह फोरलेन सड़क लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन ढेका के पास करीब 400 मीटर का हिस्सा पूरी परियोजना में बाधा बना हुआ था। आउटर ढेका क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण और फर्जी बटांकन के कारण मामला संभागायुक्त न्यायालय तक पहुंच गया था।

एनएचएआइ की आपत्ति के बाद जब मामले की जांच हुई तो सामने आया कि भ्रष्ट अधिकारियों और बिचौलियों ने मिलकर शासन को 22.96 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने की साजिश रची थी। पहले 40 किसानों को 23.12 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की तैयारी की गई थी। मामला आर्बिट्रेशन में पहुंचने पर यह भी सामने आया कि बैकडेटेड बटांकन कर जमीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटा गया था, ताकि मुआवजे की राशि बढ़ाई जा सके।

जांच के बाद सच्चाई सामने आने पर मशीनों ने दोबारा काम शुरू कर दिया है और परियोजना की रफ्तार बढ़ गई है।

वर्ष 2018 में भूमि अधिग्रहण की थ्री-डी अधिसूचना जारी होने से पहले ही वर्ष 2017 में आनन-फानन में 33 फर्जी बटांकन दर्ज कर दिए गए थे। एक ही दिन में 22 और अगले दिन 11 बटांकन किए गए। इसका उद्देश्य जमीन को छोटे टुकड़ों में दिखाकर मुआवजा राशि को कई गुना बढ़ाना था। अधिकारियों और बिचौलियों की वजह से 1,520 करोड़ की योजना में 37 करोड़ रुपये से अधिक का विवाद खड़ा हो गया।

केंद्र सरकार की 1,520 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 70 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग 130ए क्षेत्र के औद्योगिक विकास को गति देगा। ग्राम ढेका से उरगा तक फैला यह मार्ग विशेष रूप से कोयला परिवहन को बढ़ावा देगा।

बिलासपुर के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि “संशोधित अवार्ड के बाद अब पारदर्शी तरीके से केवल 1.16 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरण किया जा रहा है। इस मार्ग के शुरू होने से बिलासपुर और कोरबा के करीब पांच लाख लोगों को सुगम यातायात सुविधा मिलेगी। प्रतिदिन 10 हजार से अधिक वाहनों के गुजरने से समय और ईंधन की बचत होगी।”

  • Related Posts

    *युवक की मौत से भड़के परिजन*

    जांजगीर-चांपा।(सियासत दर्पण न्यूज़) जिले के नेताजी चौक पर शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम…

    *हनुमान मंदिर निर्माण स्थल को अपवित्र करने का आरोप*

    खैरागढ़.(सियासत दर्पण न्यूज़) जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर ग्राम सर्रागोंदी में हिंदू आस्था से जुड़े स्थल को लेकर एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गई है. अज्ञात…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *आयुष्मान योजना का भुगतान अटका! प्रदेश के निजी अस्पतालों में आर्थिक संकट, IMA ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र *

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 1 views
    *आयुष्मान योजना का भुगतान अटका! प्रदेश के निजी अस्पतालों में आर्थिक संकट, IMA ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र *

    *युवक की मौत से भड़के परिजन*

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 2 views
    *युवक की मौत से भड़के परिजन*

    *हनुमान मंदिर निर्माण स्थल को अपवित्र करने का आरोप*

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 3 views
    *हनुमान मंदिर निर्माण स्थल को अपवित्र करने का आरोप*

    *RERA ने रायपुर के बड़े बिल्डर पर लगाया 10 लाख का जुर्माना*

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 3 views
    *RERA ने रायपुर के बड़े बिल्डर पर लगाया 10 लाख का जुर्माना*

    *71 लाख का टैक्स डकारने वाले 7 व्यवसायिक परिसर सील*

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 2 views
    *71 लाख का टैक्स डकारने वाले 7 व्यवसायिक परिसर सील*

    *जेल से रिहा हुए चैतन्य बघेल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत*

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 5 views
    *जेल से रिहा हुए चैतन्य बघेल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत*

    You cannot copy content of this page