(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर में बार से निकले युवक से स्कूटी सवार तीन आरोपियों ने मारपीट करके 7300 रुपए नकद और मोबाइल लूट लिया। युवक ने मामले की शिकायत पुलिस में की तो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का नाम पुलिस द्वारा अभिषेक कुमार पाड़े बताया जा रहा
शिकायतकर्ता अभिषेक कुमार ने पुलिस को बताया, कि वो चंगोरा भाठा डीडी नगर में रहता है। 14 जनवरी की रात को डीडी नगर इलाके में स्थित कोराके बार शराब पीने के लिए गया हुआ था। रात 12.10 बजे बार से निकला तो बार के सामने दो युवकों ने उसे रोका और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों जेब में रखा पैसा और मोबाइल लूट लिया, और फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की शिनाख्त करके उनकी तलाश में जुटी है।
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने डीडी नगर इलाके में हुई घटना के बारे में बताया, कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।







