*छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर ‘ग्रहण’*

रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़)  प्रदेश में धान खरीदी के अंतिम दौर में समितियों की कार्यप्रणाली किसानों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। प्रदेश की कई समितियों में धान का उठाव नहीं होने से खरीदी केंद्र जाम हो गए हैं। किसानों को अब टोकन मिलना भी बंद हो गया है। भौतिक सत्यापन से किसान आक्रोशित हैं।

किसानों का कहना है कि धान खरीदी की प्रक्रिया में वे पहले ही कई स्तर की जांच से गुजर चुके हैं। खेतों की गिरदावरी, पटवारी द्वारा रेंडम जांच, एग्री-स्टेक पोर्टल में पंजीयन, समिति में कैरी फॉरवर्ड और ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद धान खरीदी केंद्र तक पहुंचता है। इसके बावजूद अब शेष बचे किसानों को टोकन जारी करने से पहले समिति प्रबंधक और कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा फिर से भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।

किसानों का क्या है आरोप

किसानों का आरोप है कि बार-बार की जांच और स्पष्ट आदेशों के अभाव में समिति प्रबंधक टोकन काटने से बच रहे हैं। इससे धान खराब होने का खतरा बढ़ गया है। रायपुर के खौनी समिति के प्रबंधक और कृषि विस्तार अधिकारी बुधवार को किसानों के कोठारों में भौतिक सत्यापन करने पहुंचे थे, जहां विरोध का सामना करना पड़ा था।

कोड़ागांव जिले में धान खरीदी बंद करने के खिलाफ किसान सड़क पर उतर आए थे। उन्होंने हाइवे पर तीन किमी लंबा जाम लगा दिया था।

बता दें कि प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवंबर 2025 से धान खरीदी चल रही है। इसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी है। प्रदेश में 22 लाख से ज्यादा पंजीकृत किसान हैं। राज्य सरकार का दावा है कि प्रदेशभर में संचालित सभी 2,740 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से खरीदी की प्रक्रिया सुव्यवस्थित, डिजिटल निगरानीयुक्त और पूर्णतः पारदर्शी ढंग से संचालित की जा रही है।

अधिकारियों का क्या कहना

जितेंद्र शुक्ला, एमडी, छत्तीसगढ़ कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन का कहना है कि “धान खरीदी की प्रक्रिया निरंतर जारी है, जो अंतिम समयसीमा 31 तक चलेगी। सभी पात्र किसानों से धान खरीदी होगी। सभी जिलों में कलेक्टरों को निगरानी और खरीदी प्रक्रिया सामान्य करने के निर्देश दिए गए हैं।”

आठ करोड़ रुपये का धान जब्त

जांजगीर-चांपा में विकासखंड नवागढ़ के ग्राम पंचायत नेगुरडीह स्थित श्री हरि राइस मिल में खाद्य विभाग की टीम ने 15 जनवरी को छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संग्रहित 56 हजार 417 बोरी धान जब्त किया गया, जिसका कुल वजन 22 हजार 566.80 क्विंटल है। जब्त धान की अनुमानित बाजार कीमत लगभग छह करोड़ 99 लाख 57 हजार रुपये आंकी गई है।

वहीं, सूरजपुर जिले के चंदौरा गांव में प्रदीप जायसवाल के पोल्ट्री फार्म पर छापेमारी की गई, जहां से सवा करोड़ की धान जब्त की गई।

बेमेतरा में 17 करोड़ का 53,639 क्विंटल धान गायब

बेमेतरा के धान संग्रहण केंद्र से 17 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ है। धान संग्रहण केंद्र सरदा और लेजवारा में पिछले वर्ष रखे धान और उठाए गए धान के बीच भारी अंतर पाया गया है।

संग्रहण केंद्र में कुल 65,287 क्विंटल धान होना चाहिए था, जबकि केवल 11,648 क्विंटल ही मौजूद पाया गया। जिला खाद्य अधिकारी ओंकार सिंह ठाकुर ने संग्रहण केंद्र के निरीक्षण में 53,639 क्विंटल धान की कमी पाए जाने की पुष्टि की है। 53,639 क्विंटल धान का अनुमानित मूल्य लगभग 17 करोड़ रुपये है।

वहीं जिला विपणन अधिकारी निशा फ्यूक का कहना है कि अभी पुराने धान का उठाव चल रहा है। संग्रहण केंद्र प्रभारियों को कार्यालय व्यवस्था के तहत हटाया गया है। पूरी तरह धान उठाने के पश्चात ही स्थिति स्पष्ट होगी।

  • Related Posts

    *रायपुर,,बांग्लादेश में दो और हिंदुओं की हत्या, मोदी सरकार मौन*

    सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़,,, व्हाट्सएप नंबर 9827193215 दो महीनों में अब तक नौ हिंदुओं की हत्या की गई है बांग्लादेश में विदेशों में हिंदू असुरक्षित : विकास उपाध्याय रायपुर,,सियासत…

    *रायपुर,,बृजमोहन अग्रवाल जी का यह बयान कि कुम्हारी टोल प्लाजा जून में बंद हो जायेगा, एक हँसी के पात्र जैसा है*

    एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी अफसरों के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी की बैठक मात्र चाय नाश्ता तक ही सीमित बृजमोहन अग्रवाल जी का यह बयान कि कुम्हारी टोल प्लाजा जून में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *रायपुर,,बांग्लादेश में दो और हिंदुओं की हत्या, मोदी सरकार मौन*

    • By SIYASAT
    • January 18, 2026
    • 5 views
    *रायपुर,,बांग्लादेश में दो और हिंदुओं की हत्या, मोदी सरकार मौन*

    *भाजपा को जीत की बधाई, राज ठाकरे को खुली चेतावनी,,सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी,की खास रिपोर्ट*

    • By SIYASAT
    • January 18, 2026
    • 3 views
    *भाजपा को जीत की बधाई, राज ठाकरे को खुली चेतावनी,,सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी,की खास रिपोर्ट*

    *रायपुर,,बृजमोहन अग्रवाल जी का यह बयान कि कुम्हारी टोल प्लाजा जून में बंद हो जायेगा, एक हँसी के पात्र जैसा है*

    • By SIYASAT
    • January 17, 2026
    • 10 views
    *रायपुर,,बृजमोहन अग्रवाल जी का यह बयान कि कुम्हारी टोल प्लाजा जून में बंद हो जायेगा, एक हँसी के पात्र जैसा है*

    *स्ट्रीट वेंडर्स की राष्ट्रीय आवाज़ का सियासी वार,,सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी की खबर*

    • By SIYASAT
    • January 17, 2026
    • 5 views
    *स्ट्रीट वेंडर्स की राष्ट्रीय आवाज़ का सियासी वार,,सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी की खबर*

    *200 करोड़ के फोर्टीफाइड चावल खरीदी में घोटाले का आरोप*

    • By SIYASAT
    • January 17, 2026
    • 11 views
    *200 करोड़ के फोर्टीफाइड चावल खरीदी में घोटाले का आरोप*

    *हत्या के आरोपी की इलाज के दौरान मौत*

    • By SIYASAT
    • January 17, 2026
    • 6 views
    *हत्या के आरोपी की इलाज के दौरान मौत*

    You cannot copy content of this page