सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,बैरन बाजार के जिमखाना मैदान में चमचमाती रोशनी में खेले गए इस फाइनल मैच में टीम लायन एवं विराट क्लब के बीच कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।
फाइनल मुकाबले में टीम लायन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की और ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर WPL सीजन–2 का खिताब अपने नाम किया।
इस फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बाबर अली को दिया गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए
मैन ऑफ द सीरीज़ – मोहम्मद दानिश (कप्तान, टीम लायन)
बेस्ट बैट्समैन – नियाज़
बेस्ट बॉलर – हाशिर
बेस्ट फील्डर – मोहम्मद दानिश
को सम्मानित किया गया।

टूर्नामेंट के समापन अवसर पर टॉप 5 टीमों को नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इसमें प्रथम पुरस्कार ₹70,000, द्वितीय पुरस्कार ₹30,000 नगद राशि के रूप में प्रदान किया गया, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और मनोबल और अधिक बढ़ा।
पूरे लीग में फेयर प्ले टीम के का अवार्ड रायपुर किंग के ऑनर वसीम
एवं RCB ऑनर काशिफ खान रहे
फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि अल फीसी के ओनर अब्दुल शरीफ, AKS फाइनेंस के डायरेक्टर मोहम्मद असलम एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कुमार शंकर मेनन उपस्थित रहे।
विशेष अतिथि के रूप में वैदिक न्यूज़ के डायरेक्टर सैयद सलमा, JIH raipur के अध्यक्ष सुहैब अख्तर एवं शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष बाकर अब्बास मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला अफ़ज़ाई की और विजेता व उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं दीं।
विनर क्लब के संयोजक उबैद खान ने अपने संबोधन में कहा कि यह टूर्नामेंट केवल खेल नहीं बल्कि युवाओं को “नशे को ना, खेल को हाँ” का मजबूत संदेश देता है। खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि समाज भी सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ता है।
इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता का भी विशेष ध्यान रखा गया। सभी अतिथियों का पौधों भेंट कर स्वागत किया गया तथा उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण और अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया गया।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में विनर क्लब की कमेटी के सदस्य अमजद भाई, हाशिम भाई, मोहिब भाई, फहीम भाई, इबाद, जम्मू भाई, ज़ोहेब भाई, आरिश भाई, राशिद एवं शुऐब का सराहनीय योगदान रहा।
अंत में विनर क्लब द्वारा सभी खिलाड़ियों, अतिथियों, दर्शकों और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। छोटे बच्चे जिन्होंने टूर्नामेंट में अपना योगदान दिया उन्हें भी पुरस्कार देकर हौसला हफ़ज़ाई किया गया।








