
बिलासपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़—नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आदेश जारी कर तीन नगरीय निकायों में नई व्यवस्था होने तक कार्यवाहक अध्यक्षों के नाम का एलान किया है। जानकारी देते चलें कि मारो समेत सरगांंव और खतपुर में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए तीनों अध्यक्ष के हटने के बाद कुर्सी खाली थी। राज्य शासन ने नया आदेश जारी कर खाली पदों के लिए तीन नाम स्थानीय प्रशासन को भेजा है।
जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने अलग-अलग आदेश जारी कर मुंगेली,बिलासपुर और बेमेतरा जिले के तीन निकायों के लिए कार्यवाहक अध्यक्षकों के नाम का एलान किया है। बताते चलें कि बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर पालिका, बेमेतरा जिले के मारो नगर पंचायत और मंगेली जिला स्थित सरगांव नगर पंचायत के अध्यक्षों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद अपना पद खो दिया था।
नयी व्यवस्था के तहत निकाय मंत्रालय ने आदेश जारी कर तखतपुर नगर पालिका का कार्यवाहक अध्यक्ष अमरीका कृष्ण कुमार साहू को बनाया है। इसके अलावा मारो नगर पंचायत का धनलाल देशलहरे और सरगांव नगर पंचायत का कार्यवाहक अध्यक्ष परमानंद साहू को बनाया है।
बताते चलें कि तीन निकायों में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद खाली अध्यक्ष पदों के लिए स्थानीय प्रशासन ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा था।
सियासत दर्पण न्यूज़ से बिलासपुर ज़िला ब्यूरो चीफ डॉ शाज़िया अली खान की रिपोर्ट