रायपुर,सत्ता बदलते ही शराब के बड़े ठेकेदार बदलने की ख़बर मंजीत सिंह गुम्बर के वर्चस्व की हो रही है चर्चा
रायपुर,कुछ विश्वसनीय सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद शराब के कारोबार में अब नए ठेकेदार के वर्चस्व की चर्चा हो रही है ।
मंजीत सिंह गुम्बर शराब के बड़े ठेकेदार के नाम की चर्चा जोरों पर है कि अब आबकारी विभाग में उनके इशारों पर काम हो रहा है । इस चर्चा ने जोर तब पकड़ा जब आबकारी विभाग के ही कुछ अधिकारियों ने दबी जुबाँ पर इसका विरोध किया है । छतीसगढ़ में शराब कारोबार की आय किसी से छुपी नही है ।






