सियासत दर्पण न्यूज़ की खबर (व्हाट्सएप नंबर 98271-93215)
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन बैजनाथपारा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनूसार मदरसा का सद साला (सौ साल) पूरा होने के मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में हज़रत मौलाना मो. अली फारूकी (काजीए शहर) की सरपरस्ती मे एक बैठक दिनांक 29.09.2024 को दोपहर में मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन बैजनाथपारा मे रखी गई जिसमे सर्व सम्मती से यह निर्णय लिया गया कि मदरसा का सौ साल पूरा होने पर दिनांक 30 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर 2024 को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सौ साल कार्यक्रम कमेटी के सदर हाजी बदरूद्दीन खोखर, संयोजक मखमूर इकबाल, जनरल सेक्रेट्री सोहेल सेठी को नियुक्त किया गया व कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी इकबाल शरीफ ने दी एवं भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई

इस अवसर पर विशेष रूप से मुल्ला शहाबुद्दीन, कारी इमरान अशरफी, मौलाना आरिफ अली अजहरी, मौलाना एहतेशाम अली फारूकी, मौलाना सै. दीन अंजुम,डॉ. मुजाहिद अली फारूकी,मौलाना अ. रज्जाक, मौलाना जहीरूद्दीन, मौलाना अशरफ अली, सुफी इल्यिास कादरी, हाजी रफीक रंगराज, अतीकुर रहमान, आबाद अली,नदीम मेमन, अ. शकूर आदि अनेक बुद्धिजीवी उपस्थित थे ।







