रायपुर में,सियासत दर्पण न्यूज़ की खबर (व्हाट्सएप नंबर 98271-93215)
कल 30 सितंबर 2024, पीर, रात 10 बजे, सीरत मैदान,बैजनाथपारा, रायपुर में मुनक़्क़ीद जलसे में सरकार की बारगाह में नज़्र किया जाएगा।
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़, रायपुर मदनी सोशल वेलफेयर ग्रुप रायपुर की पांचवी सालाना तहरीक पढ़ो दरूद और क़ुरआन में पढ़े गए दरूद और क़ुरआन शरीफ की तादाद भेजने का आज 29 सितंबर आख़री दिन है, इस साल 28 करोड़ दरूद और 5 हज़ार 5 सौ क़ुरआन शरीफ़ नज़्र करने का अहद किया गया है ग्रुप के कन्वीनर नोमान अकरम हामिद अशरफी साहब ने तमाम आशिकाने हुज़ूरे अकरम सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम से पढ़ी गई अपनी तादाद जल्द से जल्द ज़िम्मेदारों को भेजने की अपील की है जिसे कल 30 सितंबर 2024, पीर, रात 10 बजे, सीरत मैदान,बैजनाथपारा, रायपुर में मुनक़्क़ीद जलसे में सरकार की बारगाह में नज़्र किया जाएगा।
इस तक़रीब में अहले सुन्नत वल जमाअत के अहम इल्मी मरकज़ जामिया निज़ामीया हैदराबाद के सदर मुफ़्ती व अबुल हसनात इस्लामिक रिसर्च सेंटर, हैदराबाद के संस्थापक ज़िया ए मिल्लत हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती सैय्यद ज़ियाउद्दीन नक्शबंदी क़ादरी साहब “धार्मिक सहिष्णुता, तालीम व हुनरमंदी, साम्प्रदायिक सदभाव और औरतों के हुक़ुक पर आवाम से ख़िताब करेगें।
तमाम आशिकों से ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में शिरकत की गुजारिश है।







