*सर्व हिंदू समाज का बंग्लादेश में हो रहे हिंसा पर आक्रोश रैली तीन को*

मुंगेली :(सियासत दर्पण न्यूज़) सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में तीन दिसंबर को बंग्लादेश में हिंसा पर आक्रोश रैली निकाली जाएगी। इसे लेकर बैठक हुई इसमें ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा यह आक्रोश रैली भारत के नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे हिंसा के विरुद्ध एक जन जागरण अभियान है। उन्होंने कहा हिंदुओं पर कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हिंसा, लूटपाट ,अनाचार व आगजनी की घटनाए हो रही हैं, इसे लेकर सम्पूर्ण भारत में आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में तीन दिसंबर को सर्व हिंदू समाज द्वारा देशव्यापी आक्रोश रैली व भारत सरकार को ज्ञापन सौंपकर अंतरराष्ट्रीय हिंसा के विरुद्ध दबाव बनाकर एक नीति स्थापित करने के लिए आग्रह करना है। इसमें हिंदू धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच के तत्वावधान में सर्व समाज द्वारा हिंसा के विरोध में, प्रदर्शन व आक्रोश रैली, निकाली जाएगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं, इसमें समाजसेवी नरेश अग्रवाल ने सर्व हिंदू समाज का आह्वान किया और उन्होंने विश्व केके सामने हिंदू समाज को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंसा व कट्टरपंथियों द्वारा लगातार लूटपाट, आगजनी व अनाचार की समस्या पड़ोसी देश में बनी हुई है और थमने का नाम नहीं ले रहा जो कि हमारे सर्व समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक विषय है व यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में यह और भी भयावह स्थिति बन सकती है, अतः हमें बांग्लादेश में रह रहे लोगों की हक की लड़ाई लड़ने एकत्रित होकर,भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे बांग्लादेश में हो रहे अनाचार पर अंकुश लग सके। इसी प्रकार समाजसेवी आकाश परिहार ने कहा कि हमें एक पूरी कार्ययोजना तैयार कर अपनी बातें आक्रोश रैली के माध्यम से भारत सरकार तक पहुंचानी है,व एक माध्यम तैयार करना है कि भविष्य में भी विश्व के किसी भी हिस्से में हिंदू समाज पर अत्याचार हो तो सम्पूर्ण भारत वासी एकजुट होकर आवाज उठा सकते हैं। समाजसेवी शैलेश पाठक ने अपना विचार रखते हुए कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं, यदि हम आज अपने समाज के लिए नहीं जागें तो भविष्य में भी जगने की संभावनाएं कम प्रतीत होगी, अतः सर्व हिंदू समाज से आग्रह है कि अब ही जाग उठें व हमारी वसुधैव कुटुम्बकम की परिभाषा को चरितार्थ करते हुए विश्व के किसी भी कोने में हो रहे हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाएं। सुशील शुक्ला ने कहा कि ऐसे आयोजन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार पर जोर देकर एक होना चाहिए ताकि सरकार के सम्मुख संख्या बल को प्रस्तुत किया जा सके। संदीप ताम्रकार ने कहा कि हम सभी हिंदू एक हैं, हमारे ऊपर आने वाला संकट जातिवाद नहीं होता है बल्कि सर्व समाज को एक रूप में आती है, हिंदुत्व की अस्मिता को लेकर यदि हमने आज चिंता नहीं की तो भविष्य में गंभीर रूप देखना पड़ सकता है, बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार जैसी स्थिति भारत न आए इसके लिए हमें एक होना आवश्यक है, क्योंकि की पड़ोसी देश में चल रहे हिंसा भयंकर रूप से देखने में आ रहा है।इस आयोजन में मातृशक्ति को भी पुरजोर विरोध करने बड़ी संख्या में आगे आना होगा। इसमें राजनीति का भाव न लाते हुए सर्व समाज को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर राजकुमार कश्यप ने संबोधित किया। में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगल भवन राजपूत समाज, पड़ाव चौक बाइपास में एकत्रिकरण होकर पड़ाव चौक में सभा का आयोजन करते हुए बलानी चौक,पुराना बस स्टैंड होते हुए दाऊपारा चौक पर पुनः एक सभा आयोजित किया जाना है तत्पश्चात भारत सरकार के नाम बांग्लादेश में हिंसा पर रोक लगवाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवस पर रमेश कुलमित्र, कीर्ति वैष्णव,बंटी जायसवाल, ब्रह्मदत्त त्रिपाठी, आकाश सोनी,दीपक कुमार,राणा सिंह, पद्मराज सिंह,बंटी मक्कड़, रामशरण यादव,यशवंत सिंह, खेमेश्वर पुरी गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    *भावना बोहरा ने महिलाओ की पाखारी पाव, हाथों से पहनाई चरण पादुका,लोगों ने कहा विधायक हो तो ऐसा,दुखहरण ठाकुर की रिपोर्ट*

    सियासत दर्पण न्यूज़ कवर्धा से दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में मोदी की गारंटी हो रही पूरी – भावना बोहरा कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़,मुख्यमंत्री विष्णु…

    *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया योगाभ्यास: जशपुर के रणजीता स्टेडियम में उत्साहपूर्वक मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को दिलाई वैश्विक पहचान: स्वस्थ जीवन के लिए योग को बनाएं दिनचर्या का अभिन्न अंग – मुख्यमंत्री श्री साय नालंदा परिसर सहित 108 करोड़…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल*

    *स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल*

    *256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही*

    *256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही*

    *रायपुर,,तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल*

    *रायपुर,,तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल*

    *रायपुर,,,शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज*

    *रायपुर,,,शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज*

    *पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं*

    *पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं*

    *छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला: पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड, उसकी भी प्राइवेसी है..*

    *छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला: पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड, उसकी भी प्राइवेसी है..*

    You cannot copy content of this page