रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में कॉर्टून वॉच मैग्जीन के संपादक श्री त्र्यम्बक शर्मा ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल को श्री शर्मा ने बताया कि उनकी पत्रिका कॉर्टून वॉच के प्रकाशन के 28 वर्ष पूरे हो चुके है। राज्यपाल ने श्री शर्मा को बधाई दी और कहा कि वे इसी तरह कार्टून कला के माध्यम से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते रहें।
*नान घोटाला: आरोपी रोशन चंद्राकर को हाई कोर्ट से जमानत*
बिलासपुर:(सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ में चर्चित नान घोटाले से जुड़े मामले में हाई कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है। उच्च न्यायालय ने आरोपी रोशन चंद्राकर को जमानत दे दी…