* 9 साल की बच्ची का चेहरा झुलसा IED ब्लास्ट में*

रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) सुकमा के दोरनापाल में नक्सलियों के कायराना करतूत की शिकार इस बार 9 साल की मासूम बन गई। IED की चपेट में आने से बेकसूर बच्ची का चेहरा बूरी तरह झुलस गया। हादसे के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रही अपनी बेटी को गोद में लेकर एक बेबस पिता मदद की गुहार लगाता रहा असहाय पिता को देख CRPF और पुलिस ने भी मानवता दिखाई और तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए कैंप ले गए। इधर मुख्यमंत्री को जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत हरसंभव मदद पहुंचाया। सभी के प्रयास के बाद बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ्य है। सुकमा के दोरनापाल में नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से 10 साल की सोड़ी मल्ले का चेहरा बहुत बुरी तरह झुलस गया था।
क्या है पूरा मामला?
12 जनवरी को चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम गांव में बच्ची जिस जगह में खेल रही थी वहां नक्सलियों ने आईईडी लगा रखा था, खेलते खेलते बच्ची प्रेशर आईईडी के ट्रिगर को टच कर गई जिससे आईईडी ब्लास्ट हो गया और बच्ची झुलस गई। धमाके की आवाज से परिजन भी वहां पहुंचे। जहां उन्होंने अपने जिगर के टुकड़े को खून से लतपथ देखा। इस गांव में लंबे समय से नक्सल दहशत की वजह से पहुंच विहीन इलाका बना हुआ है। यहां तक कोई टैक्सी या बस सुविधा उपलब्ध नहीं है। एक असहाय पिता खून से लथपथ अपने कलेजे के टुकड़े को गोद में लेकर इलाज के लिए मदद की गुहार लगाते रहे। जैसे तैसे सोढ़ी मल्ले को पुलनपाड़ कैंप तक पहुंचाया जा सका। जहां CRPF और पुलिस ने मानवता की मिशाल पेश की और तत्काल प्राथमिक इलाज दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही सुकमा SP किरण चव्हाण और सीआरपीएफफ DIG आनंद सिंह राजपुरोहित भी बच्ची के बेहतर इलाज मिल सके इस काम में में जुट गए। घटना के दूसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक कार्यक्रम में शामिल होने सुकमा पहुंचे, इस दौरान सीएम को घायल बच्ची की हालत की जानकारी मिली। उन्होंने तत्काल बच्ची का बेहतर से बेहतर इलाज करने और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर घायल बच्ची को रायपुर के निजी अस्पताल में बेहतर इलाज मिला। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी सोड़ी मल्ले ने शुक्रवार को अपने पिता सोड़ी केशा के साथ मुख्यमंत्री साय से मुलाकात कर आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयास के बाद 9 साल की सोड़ी मल्ले को नया जीवन मिला है। डॉक्टरों के मुताबिक, दो सप्ताह के इलाज से बच्ची की जान बचाई जा सकी। इलाज के दौरान मुख्यमंत्री स्वयं रोज बच्ची के इलाज और उसके स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी लेते रहे। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बच्ची के इलाज में लगातार निगरानी रखी। बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ और हंस -बोल रही है। चल फिर रही है, अपने हाथ से खान – पान कर रही है। बच्ची के स्वास्थ होने पर उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। परिजनों ने सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद किया है।

  • Related Posts

    *नान घोटाला: आरोपी रोशन चंद्राकर को हाई कोर्ट से जमानत*

    बिलासपुर:(सियासत दर्पण न्यूज़)  छत्तीसगढ़ में चर्चित नान घोटाले से जुड़े मामले में हाई कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है। उच्च न्यायालय ने आरोपी रोशन चंद्राकर को जमानत दे दी…

    *बिना परमिशन सड़कों पर लगा रहे पांडाल, हाई कोर्ट हुआ सख्त…*

    बिलासपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) त्योहारी सीजन में सड़कों पर बगैर अनुमति लगाए जा रहे पंडालों, स्वागत द्वारों और आयोजनों को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट (CG High Court) ने सख्ती दिखाई…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *रायपुर,,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा—सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं की प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करें*

    *रायपुर,,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा—सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं की प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करें*

    *उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर*

    *उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर*

    *भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट कल से…*

    *भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट कल से…*

    *रायपुर,,सुलझ गई रात के सन्नाटे में डबल मर्डर की गुत्थी*

    *रायपुर,,सुलझ गई रात के सन्नाटे में डबल मर्डर की गुत्थी*

    *नान घोटाला: आरोपी रोशन चंद्राकर को हाई कोर्ट से जमानत*

    *नान घोटाला: आरोपी रोशन चंद्राकर को हाई कोर्ट से जमानत*

    *झोलाछाप डॉक्टर ने बुजुर्ग दंपती को उतारा मौत के घाट*

    *झोलाछाप डॉक्टर ने बुजुर्ग दंपती को उतारा मौत के घाट*

    You cannot copy content of this page