
सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। इस्लाम अमन और भाईचारे का पैगाम देता है, न कि हिंसा का। डॉ.सलीम राज
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक एवं छग राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने कहा कि इस तरह की घटनाएं न सिर्फ देश की अखंडता पर हमला हैं] बल्कि यह हमारे धर्म और संस्कृति के मूल्यों के खिलाफ भी हैं।
आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। इस्लाम अमन और भाईचारे का पैगाम देता है, न कि हिंसा का। डॉ राज ने मुस्लिम समाज से एकजुट होकर ऐसे कायरतापूर्ण कृत्यों का पुरजोर विरोध करने की अपील की और कहा कि आज जरूरत है कि हम सब मिलकर आतंक के खिलाफ एक मजबूत आवाज बनें। प्रांत संयोजक श्री युनूस कुरैशी ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आतंकवाद एवं पाकिस्तान को इंसानियत का दुश्मन बताया और भारत सरकार से आतंकवाद और आंतक फैलान वाले आंतकवादियों को आश्रय देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की ताकि भविष्य में दुबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रांत सह संयोजक रिजवान पटवा] रेहाना खान] फरहा नाज] हाजी प्यारे खान] फिरोज मेमन] जमील कुरैशी] शेख युनूस] मोअज्जम मेमन, इसराईल अशरफी] सोनू आसिफ कुरैशी] नजरूद्दीन चैहान] अजीज रजा] गुलाम फिरोज] शेख मुस्लिम] मुस्तफा हसन] शेख शाहरूख] मिर्ज़ा मकबूल बेग सहित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।