*रायपुर,,भूविस्थापितों परिवार अर्धनग्न प्रदर्शन करने मजबूर, SECL प्रबंधन को शर्म आनी चाहिए-मिथिलेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष (महिला विंग), AAP छ ग*

भूविस्थापित परिवारों को नौकरी दे SECL प्रबंधन-दुर्गा झा, प्रदेश उपाध्यक्ष, AAP छ ग

रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज,,आम पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा झा ने कोरबा में भूविस्थापित परिवारों के प्रति SECL प्रबंधन के अन्याय पर रोष जताते हुए कहा कि कुसमुंडा परियोजना में कालांतर में दी गई फर्जी नौकरियों के कारण अनेक भूविस्थापित परिवार के लोग नौकरी के लिए भटक रहे हैं विस्थापितों के खातों में दूसरों को फर्जी नौकरी देने की बात कह रहें हैं,जिसके खिलाफ महिलाओं ने शुक्रवार को जीएम कार्यालय के भीतर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया इन्होंने अधिकारी को कहा कि आप चूड़ी पहन लो, हम यहां से चले जाएंगे। प्रबंधन को परिवारों के साथ न्याय करना चाहिए।

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने कहा कि प्रबंधन की अनदेखी से भूविस्थापितों परिवार की महिलाएं अर्धनग्न प्रदर्शन करने मजबूर होना पड़ रहा है, SECL प्रबंधन को शर्म आनी चाहिए।एसईसीएल के अधिकारी यह सफाई देते रहे कि जिनकी जमीन ली गई है उनके द्वारा दिए सहमति के आधार पर एवं राज्य शासन की इकाईयों के द्वारा किए गए सत्यापन के उपरांत ही नौकरी दी गई है तो इसमें SECL की गलती कहां? इस पूरे मामले में तत्कालीन अधिकारी पर अनेक लोगों को फर्जी नौकरियां देने का आरोप है, जिसकी जाँच होनी चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष (महिला विंग) मिथिलेश बघेल ने बताया कि वर्ष 1978 का वह दौर था जब अविभाजित मध्यप्रदेश में भी पुनर्वास नीति लागू नहीं हुई थी उस समय कलेक्टर भू अर्जन समिति के अध्यक्ष हुआ करते थे और उनके अध्यक्षता में गठित कमेटी में शामिल सदस्यों के साथ-साथ आसपास के विधायकों के द्वारा बनाई गई नीति के अनुसार ही कार्य होता था लगभग तीन एकड़ भूमि पर एक नौकरी का प्रावधान रखा गया, इसी तरह यह प्रावधान भी था कि यदि किसी की छोटी जमीन भी है तो उसे भी नौकरी दी जाएगी ताकि मैनपावर की पूर्ति की जा सके कोयला खदानों के संचालन के लिए मानव संसाधन की आवश्यकता थी नौकरियां शुरुआती दौर में लग रही थी और उस समय के राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों, आर आई पटवारी ने बड़ी चालाकी से जमकर खेल खेला।

प्रदेश सह सचिव अनुषा जोसेफ़ ने कहा कि जमीनों में जमकर हेर फेर किया और टुकड़ों में जमीन की बिक्री करवा कर रिकॉर्ड में दिखाकर नौकरियों को बेचा बड़ी जमीनों को छोटे-छोटे टुकड़े करवा कर उन टुकड़ों पर नौकरियां दिलवाई गई और यह पूरा फर्जीवाड़ा हुआ इसके अलावा कई ऐसे भी लोग थे जो उस समय नौकरी नहीं करना चाहते थे और उनके घर में कोई नौकरी लायक आश्रित भी नहीं था, किंतु चालाक लोगों ने इनसे समझौता करा कर कोई न कोई नाता जोड़कर,सहमति लेकर नौकरी हासिल कर ली अब ऐसे ही अधिकांश जमीन मालिकों के परिवार जिनके खाते में नौकरी उनके आश्रितों को नहीं मिली है, वह अपनी नौकरी मांग रहे हैं सारा कुछ तत्कालीन चंद राजस्व अधिकारियों-कर्मियों और एसईसीएल के चंद अधिकारियों की सांठगांठ से हुआ जिसका खामियाजा आज तक भूविस्थापित भुगतते आ रहे हैं ।

कोरबा लोकसभा अध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा ने कहा कि आज भी प्रभावितों को रोजगार, मुआवजा, बसाहट, पुनर्वास के मामले में कहीं ना कहीं प्रबंधन की नीतियां और कार्यशैली सवालों व नाराजगी के घेरे में है ।आम आदमी पार्टी SECL प्रबंधन से मांग करती है कि सभी भू स्थापितों को उचित मुआवजा यह नौकरी दी जाए।

  • Related Posts

    * अवैध रूप से भंडारित 162 बोरी उर्वरक जब्त, गोदाम किया गया सील*

    गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (सियासत दर्पण न्यूज़) खरीफ सीजन में किसानों को आवश्यक उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में पेंड्रा तहसील के…

    *झोला छाप डॉक्टरों को दवा सप्लाई करने वाले मेडिकल स्टोर में औषधि विभाग की दबिश*

    गरियाबंद।(सियासत दर्पण न्यूज़) लंबे समय बाद गरियाबंद जिले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आज राजिम के कुलेश्वर मेडिकल स्टोर में औचक निरीक्षण कर औषधि निरीक्षकों की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    * अवैध रूप से भंडारित 162 बोरी उर्वरक जब्त, गोदाम किया गया सील*

    * अवैध रूप से भंडारित 162 बोरी उर्वरक जब्त, गोदाम किया गया सील*

    *भू-माफिया ने बंद कर दिया प्लॉट पर जाने का रास्ता, कलेक्टर-एसडीएम से हुई शिकायत*

    *भू-माफिया ने बंद कर दिया प्लॉट पर जाने का रास्ता, कलेक्टर-एसडीएम से हुई शिकायत*

    *झोला छाप डॉक्टरों को दवा सप्लाई करने वाले मेडिकल स्टोर में औषधि विभाग की दबिश*

    *झोला छाप डॉक्टरों को दवा सप्लाई करने वाले मेडिकल स्टोर में औषधि विभाग की दबिश*

    *गैर कानूनी तरीके से उपयोग करने वाले 50 से ज्यादा पैसेंजर बसों के खिलाफ कार्रवाई*

    *गैर कानूनी तरीके से उपयोग करने वाले 50 से ज्यादा पैसेंजर बसों के खिलाफ कार्रवाई*

    *कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने रायपुर से बस्तर तक निकाली गई बाइक रैली*

    *कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने रायपुर से बस्तर तक निकाली गई बाइक रैली*

    *नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पंजाब बना विजेता*

    *नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पंजाब बना विजेता*

    You cannot copy content of this page