
बिलासपुर : (सियासत दर्पण न्यूज़) रक्षाबंधन से पहले डाक विभाग ने एक खास पहल करते हुए राखियों के सुरक्षित और समय पर वितरण के लिए पीली डाक पेटियों की शुरुआत की है। बिलासपुर सहित संभाग के सभी प्रमुख डाकघरों में ये विशेष पेटियां लगाई जा रही हैं। विभाग का उद्देश्य है कि बहनों की राखियां तय समय पर उनके भाइयों तक पहुंच जाए। डाक विभाग ने रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए इस बार एक विशेष व्यवस्था की है। बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा और मुंगेली जिलों के प्रमुख डाकघरों में पीली डाक पेटियां लगाई हैं। इनमें सिर्फ राखी और उनसे जुड़े पत्र डाले जा सकेंगे। यह डाक अलग से संकलित कर प्राथमिकता के आधार पर प्रोसेस की जाएगी। डाक अधीक्षक विनय प्रसाद ने बताया कि इन पेटियों को रोजाना निर्धारित समय पर खाली किया जाएगा और इसमें डाली गई राखियों को विशेष प्राथमिकता देते हुए समय पर भेजने की व्यवस्था की जाएगी। बहनें चाहें तो स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के जरिए ट्रैकिंग की सुविधा का लाभ भी उठा सकती हैं। रक्षाबंधन जैसे भावनात्मक पर्व पर यह पहल बहनों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि राखियां सही समय पर भाइयों के पास पहुंचें और त्योहार की गरिमा बनी रहे।