
रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर केरल की दो कैथोलिक ननों सिस्टर वंदना और सिस्टर प्रीति को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया जब वे तीन व्यस्क महिलाओं के साथ ट्रेन से आगरा के फातिमा अस्पताल जा रही थीं। बजरंग दल ने इन पर मतांतरण कराने का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं, केरल सरकार और चर्च संगठनों ने इस गिरफ्तारी को मनगढ़ंत और अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभावपूर्ण बताया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि दोनों नन को जबरन हिरासत में लिया गया और उन्हें अपने स्वजनों से भी बात नहीं करने दी गई। उन्होंने प्रकरण की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की आवश्यकता बताई है।