सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर में एक फाइनेंस कंपनी के क्रेडिट मैनेजर के साथ मारपीट हुई है। वह होम लोन की EMI मांगने के लिए ग्राहक के घर पहुंचे थे। इस दौरान व्यक्ति भड़क गया। कहने लगा कि हर महीने पैसे देता हूं फिर भी मांगने आ जाते हो। फिर उसने अश्लील गाली गलौज करते हुए मैने
दरअसल, शंकर नगर स्थित इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के क्रेडिट मैनेजर मिथिलेश टंडन के साथ लोन ग्राहक ने मारपीट की। उसने पुलिस को बताया कि, अजय सोनी निवासी उरला ने कंपनी से 12 मार्च 2025 को होम लोन लिया था। उसकी मासिक ईएमआई ₹12,931 है। जिसे वह अक्सर टालमटोल करके चुकाता है।
कंपनी के अनुसार, हर बार ईएमआई वसूली के लिए कर्मचारियों को उसके घर जाना पड़ता है। 12 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे मिथिलेश टंडन अपने सेल्स मैनेजर नीलेश प्रधान के साथ उरला स्थित अजय सोनी के घर पहुंचे और बकाया ईएमआई चुकाने के लिए कहने लगा।
इस पर अजय सोनी भड़क गया और क्रेडिट मैनेजर को गालियां देते हुए थप्पड़ मार दिया। साथ ही गला और छाती पर हमला किया। आरोप है कि उसने ईंट का टुकड़ा उठाकर मारने की कोशिश की और बीच-बचाव करने आए सेल्स मैनेजर को भी धमकाया। आरोपी ने घर से डंडा लाने की कोशिश की, तो दोनों कर्मचारी वहां से लौट आए। घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





