सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की रिपोर्ट
बिलासपुर-रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,,देर रात्रि बिलासपुर रायपुर हाइवे नारायणपुर के पास रोड एक्सीडेंट हुआ बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल होकर बीच सड़क पर पड़ा हुआ था
उसी समय बिलासपुर से रायपुर वापस लौट रहे पुलिस विभाग के अधिकारी डीएसपी सतीश ठाकुर एव उनके साथी जो कि रायपुर में पदस्थ है उन्होंने अपना फर्ज निभाते हुए तत्काल अपनी गाड़ी रोक कर घायल युवक की मदद की और खुद उससे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजवाया
सलाम है ऐसे नेक दिल अधिकारियों को





