बिलासपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता सौंदर्य इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के तत्वधान में आयोजित है जिसमे अटल बिहारी वाजपई यूनिवर्सिटी की सॉफ्टबॉल पुरुष टीम भी भाग ले रही है टीम के कोच अख्तर खान ने बताया कि अटल बिहारी यूनिवर्सिटी टीम का पहला मैच भूपल नोबेल यूनिवर्सिटी उदयपुर से हुवा जिसमे अटल बिहारी यूनिवर्सिटी की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच के शुरुवात से हि अपने पाले मे रखा अटल बिहारी वाजपई के खिलाड़ियों अंकुर, विशाल, देव वर्मा एंव कुलदीप भास्कर ने शानदार प्रदर्शन कर अपने टीम के लिए रन बनाये और बेहतर खेल दिखाया और मैच को 07 – 00 से जीत लिया। इस मैच के मैंन ऑफ द मैच सांदीपनी एकेडमी के कुलदीप भास्कर रहे। अटल बिहारी यूनिवर्सिटी की सॉफ्टबॉल पुरुष टीम का इस प्रतियोगिता मे भाग लेने से पहले प्री कोचिंग कैंप छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान मे लगाया गया था जहा अटल बिहारी यूनिवर्सिटी की चयनित पुरुष खिलाड़ियों को सॉफ्टबॉल खेल की बारीकिया जैसे हिटिंग ,पिचिंग ,कैचिंग और मैच टेम्प्रॉमेंट जैसे स्किल की बेहतर प्रशिक्षण दिया गया इसका फल मैच के परिणाम से महसूस किया जा सकता है की टीम ने पहला हि मैच एकतरफा अपने नाम किया। विश्वविद्यालय के कुलपति ए.डी.एन बाजपाई, कुलसचिव शैलेंद्र दुबे डॉ. प्रमोद तिवारी, डॉ बसंत अंचल, मुकेश घोरे, डॉ.अजय यादव,मनीष सक्सेना, डॉ सतीश गोयल, योगेंद्र यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए पदक की उम्मीद जताई है।
सियासत दर्पण न्यूज़ से बिलासपुर ज़िला ब्यूरो चीफ डॉ शाज़िया अली खान की रिपोर्ट







