
बिलासपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में भव्य वार्षिक महोत्सव का आयोजन हुआ* 30 जनवरी मंगलवार को शहर के अंतरराष्ट्रीय विद्यालय माउन्ट लिट्रा ज़ी स्कूल में भव्य एवं रोमांचक वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया जो की शक्ति की अभिव्यक्ति पर आधारित था।कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानीय अतिथियों तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, डॉ. अनुज कुमार , डॉ. रश्मि बुधिया ,डायरेक्टर डॉक्टर संजना तिवारी तथा विनोद तिवारी, प्राचार्या श्वेता सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
तत्पश्चात छात्रों द्वारा सुरमयी स्वागत गीत तथा शिक्षकों द्वारा राजगीत गायन की प्रस्तुति दी गई।गणेश वंदना और दुर्गा स्वरूप नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। फिर एक के बाद एक अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे विभिन्न राज्यों की संस्कृति पर आधारित नृत्य, नारी की शक्ति पर आधारित नृत्य, फौजियों के जीवन पर आधरित नृत्य , रामायण पर आधारित नृत्य शामिल रहे। तन और मन की मजबूती दर्शाते हुए छात्रों ने पिरामिड की धमाकेदार प्रस्तुति दी। तत्पश्चात माननीय अतिथियों ने छात्रों की साल भर की मेहनत के फलस्वरूप उन्हें यथायोग्य पुरुस्कार वितरण किए।
कार्यक्रम के अंतिम क्षण को स्मरणीय बनाने के लिए रोंगटे खड़े कर देने वाले शिव तांडव नृत्य की शानदार प्रस्तुति छात्रों ने दी।
छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
सियासत दर्पण न्यूज़ से बिलासपुर ज़िला ब्यूरो चीफ डॉ शाज़िया अली खान की रिपोर्ट