इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलयही राजिउन
रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़
अल्लाह तआलाह से दुआ है की मरहूम की मगफ़िरत फरमाए और जन्नतुल फिर्दोश में आला से आला मुकाम अता फरमाए
आमीन
बहुत ही अफसोस के साथ
एक जरूरी इत्तिला दी जाती है कि
मरहूम हाजी नसरुद्दीन खोखर के साहबजादे हाजी सिराजुद्दीन, हाजी महमूद हुसैन, हाजी बदरुद्दीन खोखर के भतीजे मोहम्मद एजाजुद्दीन खोखर का आज सुबह इंतकाल हो गया है जिनकी मैय्यत उनके घर ईदगाह भाटा मैदान लाखे नगर रोड से आज तारीख 7/2/2024 बाद नमाज ईशा मोदहा पारा कब्रिस्तान ले जाई जाएगी वहीं नमाजे जनाज़ा के बाद सपुर्देखाक किया जाएगा आप तमामी हज़रात से गुजारिश है कि मैय्यत मे शिरकत फरमाकर मरहूम के हक मे दुआएं मगफिरत करें।








