रायपुर ।(सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ से पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास का गुरूवार को निधन हो गया है। उन्होंने 93 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली है। अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को विधायक कॉलोनी रायपुर के उनके निवास पर रखा गया है। श्री गोपाल व्यास का जन्म 15 फरवरी 1932 को हुआ। वे भारतीय जनता पार्टी के एक राजनीतिज्ञ और संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले संसद के सदस्य रहे । वे जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्र रहे । वह 13 फरवरी 2019 को राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए। गोपाल व्यास आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे। आपातकाल के दौरान वह 1975 से 1977 तक रायपुर की जेल में रहे।
*भावना बोहरा ने महिलाओ की पाखारी पाव, हाथों से पहनाई चरण पादुका,लोगों ने कहा विधायक हो तो ऐसा,दुखहरण ठाकुर की रिपोर्ट*
सियासत दर्पण न्यूज़ कवर्धा से दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में मोदी की गारंटी हो रही पूरी – भावना बोहरा कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़,मुख्यमंत्री विष्णु…