रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) अब आपको लाइसेंस नवीनीकरण के लिए परिवहन विभाग के कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य वाहन संबंधित सेवाओं को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए एक नई पहल की है। अब आप घर बैठे इन सभी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किसी भी विभागीय दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं है। इस नई प्रक्रिया में खास बात यह है कि यदि आप फोटो के लिए कार्यालय नहीं जा सकते हैं, तो आपके लिए लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूरी तरह से फेसलेस बना दिया गया है। अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है, और लाइसेंस आपके पते पर सीधे भेजा जाएगा। इस सुविधा का उद्देश्य खासकर उन लोगों के लिए है, जो किसी कारणवश ऑफिस नहीं जा सकते या समय की कमी के चलते लाइसेंस नवीनीकरण के लिए विभाग के दफ्तरों का रुख नहीं कर पाते थे।
*शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने किया सांस्कृतिक धरोहर स्थलों का शैक्षणिक अवलोकन,, शाज़िया अली खान की रिपोर्ट*
सियासत दर्पण न्यूज़ से बिलासपुर ब्यूरो चीफ डॉ शाज़िया अली खान की रिपोर्ट। बिलासपुर।सियासत दर्पण न्यूज़,, शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर के हिंदी, पत्रकारिता एवं संगीत विभाग की छात्राओं…








