बिलासपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मेढुका गांव में कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस कर्मियों की स्कार्पियो पलट गया। हादसे में कोरबा जिले के पाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की मौत हो गई। हादसे में एक आरक्षक को गंभीर चोटे आई है। उसे बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। कोरबा जिले के पाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन(56) एक केस के सिलसिले में उत्तरप्रदेश के कानपुर गए थे। उनके साथ दो जवान और दो ड्राइवर भी थे। यूपी में काम निपटाने के बाद एसआई और उनकी टीम पाली लौट रही थी। स्कार्पियो सवार एसआई और उनकी टीम वेंकटनगर से आगे बढ़कर मेढुका के पास पहुंचे थे। इसी दौरान स्कार्पियो के सामने कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।
*भावना बोहरा ने महिलाओ की पाखारी पाव, हाथों से पहनाई चरण पादुका,लोगों ने कहा विधायक हो तो ऐसा,दुखहरण ठाकुर की रिपोर्ट*
सियासत दर्पण न्यूज़ कवर्धा से दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में मोदी की गारंटी हो रही पूरी – भावना बोहरा कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़,मुख्यमंत्री विष्णु…