नयी दिल्ली । (सियासत दर्पण न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को प्रवासी भारतीयों और अन्य देशों के मित्रों से ‘भारत को जानिए’ प्रश्नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह किया। श्री मोदी ने कहा,“ यह प्रश्नोत्तरी भारत और विश्व भर में फैले प्रवासी भारतीयों के बीच संबंधों को और मजबूत करता है और यह हमारी समृद्ध विरासत और जीवंत संस्कृति को पुन: जानने का एक अच्छा माध्यम भी है।” प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक संदेश पोस्ट किया, “हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत करना! विदेश में रहने वाले भारतीय समुदाय और अन्य देशों के मित्रों से भारत को जानिए प्रश्नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह करता हूँ!” प्रधानमंत्री ने कहा,“यह प्रश्नोत्तरी भारत और विश्व भर में फैले प्रवासियों के मध्य संबंधों को और गहरा करता है। यह हमारी समृद्ध विरासत और जीवंत संस्कृति को पुन: जानने का एक अच्छा माध्यम भी है। विजेताओं को अतुल्य भारत के आश्चर्यों का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।”
*उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर*
नईदिल्ली। (सियासत दर्पण न्यूज़) भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला जरूर दिया है, लेकिन इस्तीफे…