नयी दिल्ली । (सियासत दर्पण न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पाटी्र (भाजपा) की जबरदस्त जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। श्री सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, “महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को बहुत- बहुत बधाई।” उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने अभूतपूर्व जनादेश देकर यह बता दिया है कि उनका भरोसा सुशासन और विकास के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता में है, गरीब कल्याण के प्रति राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की संवेदनशीलता और श्री मोदी के नेतृत्व की विश्वसनीयता में है। रक्षा मंत्री ने कहा, “मैं इस प्रचंड जीत के लिए पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस एवं अजीत पवार को भी बधाई देता हूँ। साथ ही इस ऐतिहासिक जनादेश के लिए महाराष्ट्र की जनता का अभिनंदन करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूँ।”
*उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर*
नईदिल्ली। (सियासत दर्पण न्यूज़) भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला जरूर दिया है, लेकिन इस्तीफे…