रायपुर ।(सियासत दर्पण न्यूज़) राज्य शासन ने कांकेर जिले के विकासखंड कांकेर की रिसेवाड़ा बांध के स्पील में शूटफाल निर्माण एवं मुख्य नहर में साइफन मरम्मत एवं लघु नहरों के जीर्णाेद्धार एवं लाईनिंग कार्य को कराने के लिए 5 करोड़ 57 लाख तीन हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। सिंचाई योजना के इन कार्यों के पूर्ण हो जाने पर क्षेत्रीय किसानों के खेतों में कुल 706.63 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हो जाएगी। जल संसाधन विभाग महानदी भवन से सिंचाई योजना के कार्यों को कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
*भावना बोहरा ने महिलाओ की पाखारी पाव, हाथों से पहनाई चरण पादुका,लोगों ने कहा विधायक हो तो ऐसा,दुखहरण ठाकुर की रिपोर्ट*
सियासत दर्पण न्यूज़ कवर्धा से दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में मोदी की गारंटी हो रही पूरी – भावना बोहरा कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़,मुख्यमंत्री विष्णु…