रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,नगरीय निकाय चुनाव नजदीक होने से इस बार के चुनाव में भाजपा एवं कांग्रेस समर्थित युवाओं ने दोनों ही पार्टियों का समीकरण बिगाड़ दिया है.यह बात सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर के संवाददाता से वार्ड 20 के पार्षद पद के दावेदार मनोज गोपाल (मीत) ने कही,,ऐसा लग रहा है कि 50 प्लस उम्र वालों का कोई रोल चुनाव में नहीं होगा. समय के साथ गुरु गुड और चेला शक्कर हो गए है. सबसे ज्यादा खींचतान वार्ड क्रमांक 20 में हो रही है. जहां पुराने चेहरों को दरकिनार किया जा रहा है और पार्टी संगठन को अपने पक्ष में लाने का प्रयास किया जा रहा है.
शहर के सभी वार्डो से युवा एवं ऊर्जावान चेहरे दावेदारी कर रहे हैं तो भला वार्ड क्रमांक 20 रामकृष्ण परमहंस कोटा क्षेत्र कैसे पीछे रह सकता है. इस वार्ड के सामान्य होते ही मनोज गोपाल ( मीत) की रास्ते लगभग साफ़ हो चुकी है मनोज गोपाल (मीत)को वार्ड नंबर 20 में कांग्रेस का कट्टर समर्थक माना जाता है. सूत्र बताते हैं कि मीत शुरू से ही हिंदूवादी विचार धारा के रहे हैं और उन्होंने शुरू से पश्चिम विधानसभा एवं रामकृष्ण परमहंस वार्ड पार्षद चुनाव में बहुत सक्रिय हो और विकास उपाध्याय जी के लिए काफी कार्य किया है. मीत युवाओं के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है, साथ ही बुजुर्गों महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं, वार्ड की जनता उनका दावेदारी कांग्रेस पार्टी से ठोकने से बहुत ज्यादा उत्साहित हैं, उनका बहुत ही सरल व साधारण स्वभाव है. मीत के द्वारा ताल ठोक देने से वार्ड क्रमांक 20 में फिर से कांग्रेस का परचम लहराना तय माना जा रहा है. मीत अपने जुझारुपन की वजह से रामकृष्ण परमहंस वार्ड को पुरे रायपुर शहर का स्मार्ट वार्ड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. मीत ने पूर्व में वार्ड नंबर 20 की चाणक्य राजनीति को भली भांति समझ रखा है. इसलिए उन्हें वार्ड क्रमांक 20 में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए ज्यादा दिमाग और मेहनत नहीं खपानी पड़ेगी. मीत के द्वारा ताल ठोक देने से वार्ड क्रमांक 20 में वाकओवर की स्थिति बन रही है. मीत के समर्थन में शहर के नामचीन,कद्दावर, रसूखदार युवाओं का जमावड़ा लग जाएगा किंयुकि वो युवा कांग्रेस से जुड़े हुऐ हैं जो हर हाल में मीत को विजय बनाकर ले आएंगे. मगर सारा दारोमदार कांग्रेस पार्टी संगठन के शीर्ष नेतृत्व पर टिका हुआ है. जिनके द्वारा हरी झंडी दिखाते ही वार्ड क्रमांक 20 पर कांग्रेस सबसे युवा कांग्रेस सिपाही की विजय सुनिश्चित हो जाएगी.