सियासत दर्पण न्यूज़ की रिपोर्ट
फिलिस्तीन के मजलूमों के नाम से चंदा किया 25 लाख,भेजने की बजाय गबन का आरोप
fir की जाएगी रजा फाउंडेशन के शादाब रिजवी के खिलाफ समाज के लोगों के द्वारा
किया गया रजा फाउंडेशन से निष्कासित
अम्बिकापुर, सियासत दर्पण न्यूज़,अम्बिकापुर निवासी रजा फाउंडेशन के अध्यक्ष शादाब आलम रिजवी के खिलाफ गंभीर आरोप संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा लगाया गया की फिलिस्तीन के मजलूम मुसलमानों के नाम से मदद के तौर पे प्रदेश भर से चंदा किया गया चंदा 25 से 30 लाख रुपए हुआ जिसे भेजा न गया बल्कि इसे शादाब आलम रिजवी द्वारा गबन करने का आरोप लगा,अन्य कामों के नामों से ग्रुप मै QR code स्कैनर डालकर लोगो से चंदा मंगाया गया जिसका कोई हिसाब नहीं देने पर शादाब आलम रिजवी को संगठन के अध्यक्ष पद से हटा कर रजा फाउंडेशन से निष्कासित किया गया है,साथ ही मुस्लिम समाज के अन्य अंजुमन कमेटी के द्वारा पुलिस में शिकायत करने की तैयारी की जा रही है एक पदाधिकारी ने बताया गया कि अन्य ग्रुप से लोगो को जबरन रजा फाउंडेशन ग्रुप मै जोड़कर समाज के बेसहारा गरीबों की मदद के नाम पे QR code स्कैनर के द्वारा चंदा उगाही की जाती रही है जो चंदा के पैसों से फिजूल खर्चे निजी कामों में किया जाता रहा है जिससे मुस्लिम समाज मै भारी आक्रोश है