सियासत दर्पण न्यूज़ की रिपोर्ट
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने प्रदेश से गये ज़ायरीनों के साथ, हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमततुल्लाहअलैहे के 813 वे उर्स पाक के मुबारक मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह में छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी की चादर पेश करते हुए हज़रत ख्वाजा साहब के दरबार में सुब-ए-छत्तीसगढ़ की खुशहाली व तरक्की एवं देश में अमन व शांति, आपसी भाईचारे व सौहाद्र की दुआ मांगी। इस अवसर पर ख़ादिम-ए-आस्ताना सैय्यद मोनिस चिश्ती, अब्दुल इमरान (जावेद नाना)अब्दुल कय्यूम (असलम), गुलजेब अहमद, हकीम अंसारी,मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद तनवीर, शेख रियाज़,आबिद, समीर,हाज़िर रहे।








