
जोहान्सबर्ग । (सियासत दर्पण न्यूज़) दक्षिण अफ्रीका की सरकार को अवैध खनन पर शिकंजा कसने पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अवैध खनन पर शिकंजा कसने के कारण सैंकड़ों भूमिगत खनिकों को भोजन और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। इस सप्ताह की शुरूआत में सोमवार से शुरू हुए बचाव अभियान के दौरान 78 शवों को अवैध खदान से निकाला जा चुका है।