*ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी , जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी,जय हिंद,,जय हिंद …..*

(सियासत दर्पण न्यूज़)भारत को विदेशी शासन से मुक्त कराने के लिए जिन वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया, उनमें क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालाणी भी थे, जो मात्र 19 वर्ष की उम्र में शहीद हो गये थे। हेमू कालाणी (23 मार्च,1923-21 जनवरी,1943) सिंध के सक्खर (अब पाकिस्तान में) जन्मे थे।

पेसूमल कालाणी एवं जेठी बाई के पुत्र हेमू बचपन से ही साहसी थे। स्कूल जाने के साथ ही वह क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय हो गए थे।

बताया जाता है कि जब वह मात्र सात वर्ष के थे, तभी तिरंगा लेकर अंग्रेजों की बस्ती में चले जाते थे और अपने मित्रों के साथ निर्भीक होकर सभाएं करते थे। वह पढ़ाई-लिखाई में अच्छे होने के अलावा अच्छे तैराक तथा धावक भी थे। वह तैराकी में कई बार पुरस्कृत हुए थे। आठ अगस्त,1942 को गांधी जी ने ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो’ तथा ‘करो या मरो’ का नारा दिया।
गांधी जी का कहना था कि या तो स्वतंत्रता लेंगे या फिर जान दे देंगे। अंग्रेजों को जाना ही होगा। इससे देश की जनता अंग्रेजों के विरुद्ध उद्वेलित हो गई थी और क्रांतिकारी गतिविधियां तेज हो गई थीं। फलत: ब्रिटिश सरकार क्रांतिकारियों का दमन करने लगी। सिंध प्रांत में जब यह आंदोलन तीव्र हुआ तो किशोरों व नवयुवकों के साथ हेमू कालाणी भी ‘स्वराज सेना’ के जरिए मुख्य भूमिका में थे।

हेमू ने ‘अंग्रेजो, भारत छोड़ो’ नारे के साथ सिंधवासी में जोश और स्वाभिमान भर दिया। वे विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार एवं स्वदेशी अपनाने का स्वावलंबन सूत्र भी देशवासियों को दे रहे थे। विदेशी हुकूमत को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर वह स्वतंत्रता आंदोलन की सक्रिय गतिविधियों में शामिल हो गए। गोपनीय सूत्रों से सिंध के क्रांतिकारियों को जानकारी मिली कि बलूचिस्तान में चल रहे उग्र आंदोलन को कुचलने के लिए 23 अक्टूबर,1942 की रात अंग्रेज सैनिकों, हथियारों व बारूद से भरी रेलगाड़ी सिंध के रोहिणी स्टेशन से रवाना होकर सक्खर शहर से गुजरती हुई बलूचिस्तान के क्वेटा नगर जाएगी। यह समाचार सुनकर सक्खर के 19 वर्षीय छात्र हेमू कालाणी ने रेलगाड़ी को गिराने का दायित्व अपने ऊपर लिया,जिसमें उनके साथ दो सहयोगी नंद और किशन भी थे। रेलगाड़ी गुजरने से पहले ही तीनों नवयुवक एक सुनसान स्थल पर पहुंचे।

हेमू कालाणी ने रिंच और हथौड़े की सहायता से रेल की पटरियों की फिशप्लेटों को उखाड़ना शुरू कर दिया। अन्य दो साथी निगरानी कर रहे थे। रात की निस्तब्धता में हथौड़ा चलाने की आवाजें दूर तक जा रही थीं। उसे सुनकर दूर गश्त कर रहे सिपाही दौड़कर आए। नंद और किशन तो वहां से भाग कर छिप गए,मगर हेमू कालाणी को उन्होंने पकड़ लिया। जेल में लाकर उन पर कोड़े बरसाए गए और उनसे दो सहयोगियों का नाम पूछा गया।

हेमू का हर बार यही उत्तर होता था, ‘मेरे दो साथी थे—रिंच और हथौड़ा।’ सक्खर की मार्शल ला कोर्ट ने देशद्रोह के अपराध में 19 वर्ष कुछ माह होने के कारण हेमू कालाणी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अनुमोदन के लिए निर्णय हैदराबाद (सिंध) स्थित सेना मुख्यालय के प्रमुख अधिकारी कर्नल रिचर्डसन के पास भेजा गया। ब्रिटिशराज का खतरनाक शत्रु करार देते हुए कर्नल रिचर्डसन ने हेमू कालाणी की सजा को फांसी में बदल दिया। 21 जनवरी 1943 याने आज के ही दिन प्रात: सात बजकर 55 मिनट पर हेमू कालाणी को फांसी पर लटकाया गया।

हेमू ने ‘इंकलाब-जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए खुद अपने हाथों से फंदा गले में डाला,मानो फूलों की माला पहन रहे हों। *मात्र 19 वर्ष की आयु में अमर शहीद हेमू कालाणी का प्राणोत्सर्ग सदैव याद रखा जाएगा। देश की आजादी की लड़ाई में हजारों ऐसे युवाओं ने बापू से प्रेरणा ली थी। और अपना सर्वस्व बलिदान किया था। तब जाकर देश को 15 अगस्त 1947 के दिन पूर्ण आजादी मिली थी।

आजादी की इस लड़ाई और बलिदान की कीमत वो क्या जानेंगे,जिन्होंने उस दौर में भी हिन्दू मुस्लिम किया और महज अपने फ़ायदे के लिए अंग्रेजी सत्ता की खुलकर गुलामी की।आज भी उनके कायर वंशजों को लगता है कि देश को आजादी वर्ष 2014 में या 2024 में मिली थी।

स्वतंत्रता के बाद संसद परिसर में इस युवा क्रांतिकारी की प्रतिमा स्थापित की गई थी और भारत सरकार ने अमर शहीद हेमू के नाम पर उनकी स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया था।

आइए उस अमर बलिदानी को याद करते हुए,उसे सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।।

संकलित लेख:_

नितिन सिन्हा
संपादक
ख़बर सार

  • Related Posts

    *भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की हत्या*

    नई दिल्ली । (सियासत दर्पण न्यूज़) कनाडा के टोरंटो में लगातार हो रही हिंसक वारदातों के बीच एक और भारतीय छात्र की जान चली गई है। टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो…

    *श्रीलंका में चक्रवात ‘दितवाह’ मचा रहा तबाही, 46 की मौत*

    श्रीलंका । (सियासत दर्पण न्यूज़) तूफानी चक्रवात ‘दितवाह’ (Cyclone Ditwah) श्रीलंका में भारी तबाही मचा रहा है और अब तक अपनी गिरफ्त में 46 लोगों को ले चुका है, जबकि…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *रायपुर,,हलवाई लाइन स्थित चिराग़ वाले बाबा का उर्सपाक 26 जनवरी से,, दरगाह परिसर में रक्तदान शिविर सम्पन्न,,100 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 3 views
    *रायपुर,,हलवाई लाइन स्थित चिराग़ वाले बाबा का उर्सपाक 26 जनवरी से,, दरगाह परिसर में रक्तदान शिविर सम्पन्न,,100 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया*

    *15 लाख रुपए के धान का किया था गबन,, करने वाले प्रभारी अमित बाजपेई गिरफ्तार,, दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 5 views
    *15 लाख रुपए के धान का किया था गबन,, करने वाले प्रभारी अमित बाजपेई गिरफ्तार,, दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट*

    *राजधानी रायपुर में पंजाब से हेरोइन लाकर बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 5 views
    *राजधानी रायपुर में पंजाब से हेरोइन लाकर बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार*

    *BJP नेता ने ‘सनी लियोनी’ को दी फ्लाइंग KISS…*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 8 views
    *BJP नेता ने ‘सनी लियोनी’ को दी फ्लाइंग KISS…*

    *फरवरी अंत तक रायपुर एम्स में मिलेगी IVF की सुविधा*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 4 views
    *फरवरी अंत तक रायपुर एम्स में मिलेगी IVF की सुविधा*

    *दीपक बैज डीएड अभ्यर्थियों के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 3 views
    *दीपक बैज डीएड अभ्यर्थियों के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे*

    You cannot copy content of this page