सियासत दर्पण न्यूज़ की रिपोर्ट
रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,,छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के जिलाध्यक्ष सचिन मोनू सलूजा के नेतृत्व में सिक्ख समाज एवं छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के प्रमुख मिले माननीय श्री अजय जामवाल जी क्षेत्रीय संगठन महामंत्री मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़
आगामी चुनाव में सिक्ख समाज रायपुर नगर निगम 5 वार्डों समाज के प्रतिनिधि को टिकट एवं पूरे छत्तीसगढ़ में समाज 40 वार्डो में सिक्ख प्रत्याशी की मांग कर रहा है, महोदय साथ में नगर निगम 1,नगर पालिका में 2 और नगर पंचायत चुनाव में 4 प्रतिनियुक्ति हम चाहते की है समाज से सिक्ख प्रत्याशी को टिकट मिले,
सिक्ख समाज हमेशा भाजपा के विचारधारा और कार्यशैली से प्रभावित रहा है साथ बढ़ चढ़ कर सिक्ख समाज के प्रतिनिधि कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका में हमेशा रहे, आपसे निवेदन करते है, कि आप सभी समाज के प्रतिनिधि मंडल को नगरीय निकायों में टिकट देने की कृपा करेंगे ,
1. हेमू कालाणी वार्ड 28 – सचिन मोनू सलूजा
2. इंद्रा गांधी वार्ड 27 – अवतार सिंह बागल
3. मदर टेरेसा वार्ड 47 – राजेंद्र सिंह होरा
4. रानी दुर्गावती वार्ड 49 – जसपाल सिंह रंधावा
5. वार्ड 1 – मनमीत सिंह
नोट – 1. महासमुन्द नगर पालिका अध्यक्ष के लिए सतपाल सिंह पॉली को टिकट दी जाए ( पूर्व मंडल अध्यक्ष महासमुन्द )
2.नगर पंचायत अध्यक्ष नगरी के लिए बलजीत सिंह छाबड़ा को टिकट दिया जाए ( पूर्व पार्षद )






