नयी दिल्ली । (सियासत दर्पण न्यूज़) डीएसए प्रीमियर लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में तरुण संघा ने भारतीय वायुसेना को 2-1 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए। वहीं दिन के दूसरे नीरस मुकाबले में नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब ने हिंदुस्तान एफ सी को एकमात्र गोल से हराया। आज यहां नेहरू स्टेडियम में खेले गये मैच में लाल बॉयलन किलोंग ने 36 वें मिनट में विजयी टीम का गोल किया। तरुणसंघा के लिए चिहंसा और मैन ऑफ द मैच इरूँगबाम ने गोल दागे। वायुसेना के लिए संकित ने गोल किया।
*शिवम दुबे को चोट लगने पर उतरे हर्षित, तो भड़का इंग्लैंड*
इंदौर। (सियासत दर्पण न्यूज़) भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए चौथे T20I मैच के दौरान कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर विवाद पैदा हो गया। इंग्लैंड…