भिलाई,सियासत दर्पण न्यूज़,अंचल के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आस्था वृद्धाश्रम, सेक्टर 8 भिलाई के परिसर में इस वृद्धाश्रम की स्थापना दिवस पर संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री प्रकाश गेडाम जी की उपस्थिति में बसंत पंचमी का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया एवं इन्होंने कार्यक्रम का संचालन भी बख़ूबी किया l
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती देवी जी के मूर्ति समक्ष दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती जी की वंदना एवं पूजा अर्चना से की गई।
कार्यक्रम में प्रबुद्ध वर्ग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों और निशक्तजनों को दोपहर का भोजन, प्रसाद एवं मिठाई का वितरण कार्यक्रम में उपस्थित अंचल के कार्यकताओं द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सर्व श्री प्रकाश गेडाम (आस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष)
जावेद हसन (एक्टिव कार्यकर्ता एवं सियासत दर्पण न्यूज़ प्रेस रिपोर्टर )
(बी. बाला सुब्रमण्यम ( प्रिंसिपल बीएसपी स्कूल , खुर्सीपार )अशोक कुमार माहौर (महा मंत्री भिलाई कर्मचारी यूनियन , बीएसपी )
इनके अलावा भी काफी महिलाएं भी उपस्थित थीं।