
मैड्रिड ।(सियासत दर्पण न्यूज़) चीनी टेनिस स्टार झेंग किनवेन मैड्रिड ओपन से बाहर हो गईं, उन्हें एक घंटे 40 मिनट तक चले मैच में रूस की अनास्तासिया पोटापोवा से 6-4, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। 64वें राउंड में झेंग के बाहर होने से मैड्रिड में पुरुष या महिला एकल टूर्नामेंट में कोई भी चीनी खिलाड़ी नहीं बचा है।