
इस्लामाबाद । (सियासत दर्पण न्यूज़) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर बयान दिया है। गुटेरेस ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहनावज शरीफ से फोन पर बात की और संयम बरतने की अपील की। गुटेरेस का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं। यह टकराव दुनिया को बर्दाश्त नहीं है। दोनों देश ऐसे कदम उठाने से बचें, जिनके परिणाम दुखद हो सकते हैं। इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से टेलीफोन पर बातचीत की और पहलगाम घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। शरीफ ने एक्स पर लिखा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से टेलीफोन पर बातचीत हुई। मैंने एक बार फिर साफ किया कि पाकिस्तान हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ है। साथ ही आतंकवाद फैलाने के भारत के निराधार आरोपों को खारिज करता है। पहलगाम घटना की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच का आह्वान किया… पाकिस्तान शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन चुनौती मिलने पर पूरी ताकत से अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा। इस बीच, पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि बीती रात भारतीय वायुसेना के राफेल विमानों ने कश्मीर के हवाई क्षेत्र में गश्त की, जिसका पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया और गतिविधियों पर निगाह रखी। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के अंदर पाकिस्तान हमला कर सकता है। तरार ने एक्स पर लिखा कि उनके पास भारत की इस साजिश की विश्वसनीय खुफिया जानकारी है। तरार का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम नरसंहार को अंजाम देने वाले आतंकियों के खिलाफ एक्शन के लिए देश की सेना को खुली छूट दी है। इससे पहले पीएम मोदी कह चुके हैं कि पहलगाम के दोषियों को सजा जरूर मिलेगी। बता दें, 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 22 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। इनमें दो विदेशी भी शामिल थे। आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर हमला किया।