
सियासत दर्पण न्यूज़ से डॉ. शाजिया अली की रिपोर्ट
बिलासपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,गुरु घासीदास बाबा जी कि गुरु द्वारा प्रांगण तुरकाडिह में शादी सम्पन्न हुआ जिसमें आस पास के सभी संत समाज बड़े बुजुर्गो का उपस्थित रहा,कोरबा के वर एवं कन्या मुंगेली क्षेत्र के रहे ,नव दाम्पत्य जीवन में बंधे और गुरुघासीदास बाबा जी कि गुरु द्वारा में सात फेरा लेकर जन्मों जन्म तक परिवार के एवं समाज के हर सुख दुःख में भागीदार बन कर जीवन यापन करने कि कशमे लिए, इस अवसर पर श छेदी खांड़े जी,कमल माथुर जी,राम कुमार पाटले जी, सुनील बंजारे जी, राजेन्द्र सोनवानी जी,सुरेन्द्र कुर्रे जी, श्री छोटे पुजारी विजेन्द्र खांड़े जी,सुनील सोनवानी जी,आदि संत समाज शामिल हुए विवाह सम्पन्न राजमहंत श्री ब्रिज खांड़े जी कोनी तुरकाडीह कपसियाकला बिलासपुर छग के आशीर्वाद से सम्पन्न हुआ ।
सियासत दर्पण न्यूज़ से बिलासपुर जिला ब्यूरो चीफ डॉ शाज़िया अली की रिपोर्ट