
बिलासपुर: (सियासत दर्पण न्यूज़) गीतांजलि सिटी में रहने वाली स्वामी आत्मानंद स्कूल की महिला शिक्षिका के घर पर रविवार को मसीही समाज की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। यहां पर मतांतरण का आरोप लगाकर हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद पहुंची पुलिस की टीम मकान में मौजूद शिक्षिका समेत अन्य लोगों को थाने लेकर आ गई। पड़ोसी में रहने वाली महिला की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षिका व उसके बेटे के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।