
सूरजपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) भूमि नामांतरण के नाम पर किसान से 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग करने वाले तहसील कार्यालय सूरजपुर के बाबू जुगेश्वर राजवाड़े को एसीबी की टीम ने बाबू के बंद कमरे से रिश्वत देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़त किसान ने भूमि के नामांतरण के लिए आवेदन किया था लेकिन फाईल आगे नहीं बढ़ रहा था। इस बारे में जब किसान ने तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू जुगेश्वर राजवाड़े से संपर्क किया तो उन्होंने इसके लिए 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी और सोमवार को जैसे ही बाबू अपने कार्यालय में पहुंचा किसान उसके कमरे में गया और एसीबी की टीम के द्वारा दिए गए रंगे हुए नोट दिया वैसे ही टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।