
इंदौर: (सियासत दर्पण न्यूज़) IND vs ENG 4th Test मैच का दूसरा दिन गुरुवार को है। जिसमें भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है। पहले दिन स्टंप्स तक भारत की ओर से 264/4 का स्कोर बनाया गया है। जिसमें भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं दूसरे दिन के मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है। बता दें कि IND vs ENG 4th Test का मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन मौसम खराब है ऐसे में यह भारत के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है। मौसम विभाग की माने तो मैच के दौरान बादल घिरने की संभावना है। साथ ही तापमान भी 16 से 21 डिग्री के बीच बना रहेगा। जिससे मौसम में नमी रहेगी। पहले दिन भी खराब मौसम के कारण मैच रोकना पड़ा था।