(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर साइबर अपराधों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड बेचने के आरोप में दो प्वाइंट ऑफ सेल (POS) एजेंटों को गिरफ्तार किया है।
1 आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आशीष सिंह रींवा का रहने वाला है । वहीं आरोपी पन्ना लाल साहू को धरसींवा से गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोनों को आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, सिविल लाइन थाना रायपुर में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के पीड़ितों से 18.52 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। जांच में सामने आया कि इस नेटवर्क में 41 मोबाइल सिम कार्ड का इस्तेमाल हुआ था।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नया सिम लेने या सिम पोर्ट कराने वाले ग्राहकों का डबल थंब स्कैन और आई ब्लिंक कर ई-केवाईसी के जरिए एक्स्ट्रा सिम कार्ड चालू कर देते थे। इसके अलावा जिन ग्राहकों के पास आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी होती थी, उनका डी-केवाईसी प्रक्रिया से अलग सिम एक्टिव देते है।
फर्जी सिम कार्डों को आरोपी ज्यादा कीमत पर साइबर अपराधियों को बेचते थे, जिनका इस्तेमाल धोखाधड़ी में होता था।






