दिल्ली : (सियासत दर्पण न्यूज़) एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच (Asia Cup Ind Vs Pak Match) से पहले इस बार का माहौल बिल्कुल अलग दिखाई दे रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद भारत में हर स्तर पर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध देखने को मिल रहा है। इसका असर क्रिकेट में भी दिखाई देने लगा है। भारत के लिए हाई-वोल्टेज मुकाबले माने जाने वाले भारत-पाक मैच को लेकर BCCI पदाधिकारियों का उत्साह इस बार नदारद है। मैच से एक दिन पहले तक कोई बड़ा अधिकारी दुबई नहीं पहुंचा है। पिछली बार दुबई में हुए भारत-पाक मुकाबले में BCCI के शीर्ष अधिकारी और राज्य संघों के प्रतिनिधि मौजूद थे। लेकिन अब इस गैरहाजिरी को बीसीसीआई का ‘अदृश्य बायकाट’ (Boycott) माना जा रहा है।







