
सियासत दर्पण न्यूज़ छत्तीसगढ़
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,छत्तीसगढ़ में गौ हत्या थमने का नाम नहीं ले रही है । गौ माता के नाम पर वोट मांगने वाली BJP की 2 साल सरकार में गौठान में गौ माता की हत्या लगातार हो रही है। समोदा, खरोरा के बाद इसी कड़ी में अभी आज फिर आरंग विधानसभा के ग्राम गुल्लू के गौठान में 18 से 19 गौ माता की मृत्यु हो गई है।
इन सब गौवंश की मृत्यु भूख से तड़प तड़प कर हुई है। मौत का सिलसिला अभी जारी है। शर्म करे भाजपा सरकार, ये गौ हत्या के श्राप से बच नहीं पाएंगे ।