सियासत दर्पण न्यूज़ कांकेर से गणेश तिवारी की रिपोर्ट
कांकेर।सियासत दर्पण न्यूज़,श्री श्री संगम दुर्गोत्सव समिति, कांकेर द्वारा प्रैक्टिसिन स्कूल के प्रांगण में आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में श्री संगीत ग्रुप कांकेर ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से समूचे वातावरण को संगीतमय बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके उपरांत देवी दुर्गा के भक्ति गीतों ने मंच को दिव्यता से भर दिया।

श्री संगीत ग्रुप के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गीतों और जसगीत की प्रस्तुतियाँ देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम रात्रि दो बजे तक निरंतर संचालित हुआ और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में दीपक मुखर्जी, ताप्ती मुखर्जी, बलराम भट्ट, रमेश ध्रुव, कल्पना ध्रुव, अजय गुप्ता, गीता गुप्ता, सोमेश शर्मा, प्रीति शर्मा, संतोष शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, हिमेश्वरी भारद्वाज, लिखित यादव, गायत्री शर्मा, गुलराज शर्मा एवं डॉ. पी. एल. सरल जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी एकल एवं युगल प्रस्तुतियों से आयोजन को यादगार बना दिया।
इस सफल आयोजन के लिए श्री श्री संगम दुर्गोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री गजेंद्र गुप्ता का विशेष योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक ग्रुप एडमिन कल्पना ध्रुव जायसवाल ने किया।
श्री संगीत ग्रुप का अगला आयोजन 27 सितंबर को कोमलदेव क्लब प्रांगण में दुर्गा पूजा समिति कांकेर के सौजन्य से संगीत सम्राट स्व. हेमंत कुमार, स्व. महेन्द्र कपूर की पुण्यतिथि एवं स्व. लता मंगेशकर की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया, इसके पश्चात 30 सितंबर को भी कोमलदेव क्लब के मंच पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।







