सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़,,रायपुर में युवक की हत्या को आत्महत्या बताने वाले मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामूली विवाद में आरोपी युवक का मर्डर कर लाश रेलवे पटरी पर फेंक दी थी। रायपुर पुलिस ने मृतक की पहचान के लिये कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 1073/25 धारा 103(1), बीएनएस का अपराध दर्ज किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये मामला उजागर हुआ।
आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन, ई-रिक्शा, घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाइल जब्त किया गया है। प्रकरण में संलिप्त आरोपी अजय दास मानिकपुरी फरार है, जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिये आसपास के क्षेत्रों सहित सरहदी जिलों में पतासाजी और पूछताछ कर सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मृतक के फोटो को लोगों के दिखाने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का भी सहारा लिया।
रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में मां से विवाद करने पर युवक की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले मारपीट की, फिर गला दबाया और पानी में डुबाकर मार डाला। बाद में लाश रेलवे पटरी पर फेंकी, लेकिन ट्रेन से नहीं कटी। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।
रायपुर खमतराई थाना क्षेत्र के उरकुला इलाके में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को पहले बुरी तरह पीटा, फिर उसका गला दबाया और कई बार पानी में डुबो-डुबोकर जान ले ली।
हत्या के बाद लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया ताकि घटना आत्महत्या लगे। लेकिन साजिश का पर्दाफाश तब हुआ जब ट्रेन के लोको पायलट ने शव को देख लिया।
मां से विवाद बना जानलेवा
मृतक की पहचान खमतराई निवासी ओमकार )के रूप में हुई है। आरोप है कि ओमकार शराब के नशे में अजय दास मानिकपुरी की मां लक्ष्मी दास से विवाद कर रहा था। इसी विवाद के बाद अजय दास, भानु दास मानिकपुरी और अन्य दोस्तों ने ओमकार को निशाना बनाया।
9-10 सितंबर की रात संजय निषाद के घर पर मौजूद ओमकार को आरोपियों ने पहले पीटा, फिर ई-रिक्शा में बैठाकर उरकुला रेलवे स्टेशन के पास सुनसान जगह ले गए। यहां उनके साथ कमलेश दास और पीकेश दास भी जुड़ गए। चारों ने मिलकर ओमकार को फिर से मारा और उसकी हत्या कर दी।
लाश को पटरी पर फेंका, पर ट्रेन से नहीं कटी लाश
हत्या के बाद आरोपियों ने ओमकार का शव पटरी पर फेंक दिया ताकि यह आत्महत्या लगे। लेकिन ट्रेन धीमी रफ्तार से गुजर रही थी, इसलिए लोको पायलट ने शव देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव पर चोट के गंभीर निशान थे।
चार आरोपी गिरफ्तार,मुख्य आरोपी समाचार लिखे जाने तक फरार हैं

भानु दास मानिकपुरी उम्र 20 वर्ष,मूल निवासी बलौदाबाजार
पीकेश दास उम्र 20 वर्ष,निवासी खमतराई
कमलेश दास उम्र 21 वर्ष, निवासी बंजारी नगर, रायपुर
संजय निषाद उम्र 18 वर्ष, निवासी आजाद नगर चौक, रायपुर
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
जांच में पुलिस को एक ई-रिक्शा लावारिस हालत में मिला। इसके जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। मोबाइल ट्रेस करने पर मृतक का फोन संजय निषाद के पास मिला। पूछताछ में भानु दास मानिकपुरी का नाम सामने आया और पुलिस ने 27 सितंबर को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि,मुख्य आरोपी अजय दास मानिकपुरी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।






