नवम्बर और दिसम्बर के महीने में अनेकों दिन ट्रेन को रद्द किया गया,इन दिनों ये ट्रेनें रहेगी रद्द
लगातार हो रहा छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय
11 साल से बुलेट ट्रेन का सपना दिखाने वाले साधारण पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को भी संचालित नहीं कर पा रही है
हिन्दुओं के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली के बीच रेल विभाग का अडानी प्रेम के कारण ट्रेनें रद्द
हिन्दु केवल वोट के लिए भाजपा का शस्त्र
भाजपा की सरकार में लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा ह
छत्तीसगढ़ रेल मण्डल से अरबों रूपये की कमाई करती है भारतीय रेल मंत्रालय
सीधे-सीधे अडानी की मालगाड़ियों को चलाने के लिए पैसेंजर ट्रेनों को या तो रद्द किया जा रहा है या तो विलंब से चलाया जा रहा है – विकास उपाध्याय
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़,, (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि हिन्दुओं के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली के बीच रेल विभाग का अडानी प्रेम पुनः देखने को मिल रहा है जिसके कारण भरे त्यौहार के बीच ट्रेनें रद्द की जा रही हैं, सीधे-सीधे अडानी की मालगाड़ियों को चलाने के लिए पैसेंजर ट्रेनों को या तो रद्द किया जा रहा है या तो विलंब से चलाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को 11 साल से बुलेट ट्रेन का झूठा सपना दिखा रही है, इसका सीधा अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में साधारण पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को व्यवस्थित रूप से संचालित ही नहीं कर पाई है। उपाध्याय ने बताया है कि छत्तीसगढ़ मे हिन्दुओं के सबसे बड़े त्यौहार के बीच नवम्बर और दिसम्बर के महीने में अनेकों दिन ट्रेन को रद्द किया जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उपाध्याय ने कहा कि हिन्दु केवल वोट के लिए भाजपा का शस्त्र बनने मजबूर रहते हैं और भाजपा की सरकार द्वारा उन्हीं हिन्दुओं से खिलवाड़ कर लगातार ट्रेनों को रद्द किया जाते रहा है। उपाध्याय ने यह भी कहा कि भारतीय रेल मंत्रालय, छत्तीसगढ़ रेल मण्डल से अरबों रूपये की कमाई करती है। लेकिन देश के रेलमंत्री द्वारा भी यह सब जानते समझते हुए भी इसे अनदेखा किया जाता है और छत्तीसगढ़ की जनता के साथ हमेशा अन्याय ही होता रहता है। दूसरी ओर भारतीय रेल द्वारा ट्रेन टिकटों की दरों में 1 जुलाई से वृद्धि कर दी गई है जबकि रेल यात्रीयों को अभी भी कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है जो केन्द्र की मोदी सरकार और रेलमंत्री के निर्देशों पर किया गया है। उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनों को रद्द किये जाने पर वरिष्ठ भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और राज्यमंत्री तोखन साहू सहित लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद जैसे जनप्रतिनिधि तक मौन बैठे हुए हैं, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ और सिर्फ अडानी एवं उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने में ही मस्त हैं और आमजनमानस के प्रति सिर्फ उदार भावना दिखाने का ढोंग कर रहे हैं एवं उनका शोषण करने का ही काम कर रहे हैं। विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेल यात्रीयों को इतनी ज्यादा परेशानी हो रही है फिर भी यह सब देखकर भाजपा सांसद, मंत्री एवं विधायकगण चुप्पी साधे हुए बैठे हैं।
रेल यात्रियों के लिए सूचनार्थ , दिनांक 11 अक्टूबर से 20 जनवरी तक साउथ बिहार एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनें कैंसिल
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी:
14, 21, 28 नवंबर और 05, 12 दिसंबर को ट्रेन नंबर 13288 आरा – दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।
15, 22, 29 नवंबर और 06, 13 दिसंबर को ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग – आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।
11, 14, 18, 21, 25, 28 अक्टूबर एवं 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर एवं 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 03, 06, 10, 13, 17, 20 जनवरी 2026 को ट्रेन नंबर 18109 व 18110 टाटा – इतवारी- टाटा – एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।
11, 14, 18, 21, 25, 28 अक्टूबर एवं 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर एवं 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 03, 06, 10, 13, 17, 20 जनवरी 2026 को ट्रेन नंबर 18175 व 18176 हटिया – झारसुगुडा – हटिया एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।
11, 14, 18, 21, 25, 28 अक्टूबर एवं 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर एवं 02, 06, 09, 13, 16 दिसंबर काे ट्रेन नंबर 68029 व 68030 राउरकेला – झारसुगुडा – राउरकेला मेमू का परिचालन रद रहेगा।
20, 23, 27, 30 दिसंबर और 03, 06, 10, 13, 17, 20 जनवरी 2026 को ट्रेन नंबर 68043 व 68044 टाटा – राउरकेला – टाटा मेमू का परिचालन रद रहेगा।
11, 18, 25 अक्टूबर एवं 01, 08, 15, 22, 29 नवंबर और 06, 13 दिसंबर को ट्रेन नंबर 18125 व 18126 राउरकेला – पुरी – राउरकेला एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।
14, 21, 28 अक्टूबर एवं 04, 11, 18, 25 नवंबर और 02, 09, 16 दिसंबर को ट्रेन नंबर 18107 व 18108 राउरकेला – जगदलपुर – राउरकेला एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।
20, 23, 27, 30 दिसंबर और 03, 06, 10, 13, 17, 20 जनवरी 2026 को ट्रेन नंबर 58659 हटिया – राउरकेला पैसेंजर का परिचालन रद रहेगा।
21, 24, 28, 31 दिसंबर और 04, 07, 11, 14, 18 एवं 21 जनवरी 2026 को ट्रेन नंबर 58660 राउरकेला – हटिया पैसेंजर का परिचालन रद रहेगी।
ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलेंगी:
10, 17, 24, 31 अक्टूबर एवं 07 नवंबर को ट्रेन नंबर 13288 आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक होगा। साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में राउरकेला से दुर्ग स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
11, 18, 25






